छत्तीसगढ़ : मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कबीरधाम जिले में फिर से दो इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इन दोनों के पर 25 लाख रुपये का इनाम था। 27 जुलाई को तीन राज्यों की 13 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली रानीता ने सरेंडर किया था। इस नक्सली के खिलाफ एमपी के बालाघाट जिले में 19 और सीजी के केसीजी जिले में तीन अपराध दर्ज हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कवर्धा शहर के ट्रैफिक प्लाजा के मीटिंग हॉल में एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों का नाम दिनेश उर्फ लक्ष्मण मड़कम उम्र 30 वर्ष निवासी पुल्लमपाड थाना चिंतलनार जिला सुकमा है। ये विस्तार प्लाटून नंबर 2, भोरमदेव एरिया कमेटी सदस्य रहा है। कबीरधाम जिले में इसके खिलाफ सात व खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (केसीजी ) में चार अपराध दर्ज हैं।
Image Source: Social Media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें