26 फरवरी को सांवेर से “मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ वितरण अभियान शुरू होगा

0
234

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर शनिवार को इंदौर जिले के सांवेर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में “मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ” फसल बीमा पॉलिसी वितरण अभियान का शुभारंभ करेंगे।

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया कि शनिवार 26 फरवरी, 2022 को दोपहर 12 बजे इंदौर जिले के सांवेर के ग्राम बूढ़ी बरलाई स्थित मालवा सहकारी शक्कर कारखाना परिसर में वृहद कार्यक्रम होगा। इसमें जल-संसाधन मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट, अध्यात्म, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) और नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह भी मौजूद रहेंगे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here