मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फुटबॉल की दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड- बैलन डी’ओर, जीतने की रेस में 28 साल के खिलाड़ी ने किलियन एम्बाप्पे जैसे दिग्गज को पछाड़ दिया है। इस खिलाड़ी का नाम है रोड्री। मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने वाले स्पेनिश मिडफील्डर ने पहली बार ये पुरस्कार जीता है। मैनचेस्टर सिटी ने लगातार चौथी बार इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया। हालांकि, एक हैरानी भरी बात ये रही कि स्पेन के दिग्गज फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड ने इस अवॉर्ड शो का बहिष्कार किया। माना जा रहा था कि क्लब के विनिसियस जूनियर इस बार ये खिताब जीतेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ऐसे में रियल मेड्रिड ने पेरिस में हुए अवॉर्ड शो में न जाने का फैसला किया। क्लब ने बताया कि विनिसियस के साथ जो हुआ है उसके बाद क्लब अपना प्रतिनिमंडल अवॉर्ड शो में नहीं भेजेगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 साल के रोड्री ने इस साल मैनचेस्टर सिटी को खिताब जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था। वह यूरो 2024 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे। अवॉर्ड शो के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जह रोड्री से रियल मेड्रिड के न आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने डिप्लोमेटिक जवाब दिया। उन्होंने कहा, “ये उनका फैसला है। वह किन्हीं कारणों से यहां नहीं आना चाहते थे। मेरा ध्यान सिर्फ मुझ पर और मेरे क्लब पर है।” इस अवॉर्ड के आयोजकों ने साफ किया था कि विजेता के नाम का शो से पहले तक गोपनीय रखा जाएगा, लेकिन किसी तरह ये लीक हो गया और स्पेन के क्लब ने इस शो में हिस्सा न लेने का फैसला किया। जहां तक महिला कैटेगरी की बात है तो स्पेन की स्टार खिलाड़ी और बार्सिलोना के लिए खेलने वाली एइटाना बोनमाटी के हिस्से ये अवॉर्ड आया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें