प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 और 29 जुलाई को गुजरात और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। अधिकृत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 28 जुलाई को गुजरात के साबरकांठा के गढ़ौदा चौकी में साबर डेयरी की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात वे तमिलनाडु में चेन्नई के लिए रवाना होंगे। चेन्नई में पीएम मोदी 28 जुलाई को ही करीबन 6 बजे 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को पीएम मोदी सुबह करीबन 10 बजे अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगे। इसके बाद वे गुजरात के गांधीनगर में स्थित गिफ्ट सिटी के कार्यक्रम में जाएंगे, यहाँ वे करीबन शाम 4 बजे विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।