मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शाओमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Redmi Pad SE 4G को लेकर एक नया अपडेट जारी कर दिया है। Redmi Pad SE 4G के लॉन्च डेट को लेकर कंपनी की ओर से जानकारी दे दी गई है। यह टैबलेट Redmi Pad SE के नए वर्जन के रूप में एंट्री लेने जा रहा है। कंपनी ने क्लियर कर दिया है कि भारतीय ग्राहकों के लिए Redmi Pad SE 4G को जुलाई में ही लॉन्च किया जा रहा है। Redmi Pad SE 4G को कंपनी 29 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ऑफिशियल जानकारी के साथ कंफर्म किया है कि अपकमिंग टैबलेट ग्राहकों के लिए खरीदारी के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा, नए टैबलेट को शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com और ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, Redmi Pad SE 4G को पिछले मॉडल से अलग कुछ नए बदलावों के साथ लाया जा रहा है। इस टैबलेट को कंपनी Dolby Atmos सपोर्ट के साथ लाा रही है। कुछ और फीचर्स की बात करें तो नया टैबलेट 128GB स्टोरेज, 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ लाया जा रहा है। यहां ध्यान देने वाली बात ये होगी कि इस बार रियर कैमरा डिजाइन नए टैबलेट में अलग डिजाइन के साथ मिलेगा। कंपनी ने इस नए टैबलटे में LED flash की सुविधा भी जोड़ी है। इतना ही नहीं, इस टैबलेट के साथ कंपनी नई ग्रिप एक्सेसरी भी ऑफर कर रही है। इन एक्सेसरीज को टैबलेट के बैक पर अटैच किया जा सकेगा। शाओमी ने कंफर्म किया है कि नया टैबलेट HD स्क्रीन के साथ लाया जा रहा है। पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो नया टैबलेट 8.7-इंच के डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। यह Wi-Fi-only model, जो कि 11इंच स्क्रीन के साथ आता है, से कुछ छोटे डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है।
टैबलेट के स्पेक्स और फीचर्स
- 28GB स्टोरेज
- 8MP रियर और 5MP फ्रंट फेसिंग कैमरा
- LED flash
- Dolby Atmos सपोर्ट
- 8.7 इंच HD स्क्रीन
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें