29 सदस्यीय भारतीय पैरालम्पिक टीम विश्व पैराएथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स मुकाबलों में हिस्सा लेगी

0
218

पैरालम्पिक खिलाड़ी धरमबीर के नेतृत्व में 29 सदस्यीय भारतीय टीम आज से दुबई में शुरू हो रही 13वीं फज्जा अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप के विश्व पैराएथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स मुकाबलों में हिस्सा लेगी। इस सत्र में 43 देशों के 500 पैरा-एथलीट अपना दमखम दिखाएंगे।

भारत की अगुवाई कर रहे धरमबीर पुरुषों की डिसकस-थ्रो और क्लब थ्रो एफ-51 मुकाबलों में शामिल होंगे। उनकी नजर जुलाई में बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों और अक्तूबर में हांगजू में होने वाले एशियाई पैरा खेलों के लिए पात्रता हासिल करने पर होगी। धरमबीर के साथ एशियाई पैरा खेलों में कांस्य पदक विजेता मोहम्मद यासिर, देवेन्द्र कुमार, निमिषा सुरेश चक्कुंगलपाराम्बिल और प्रणव प्रसाद भी  फज्जा अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here