प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सरकार देश के हर गरीब को एक पक्का मकान मुहैया कराने का अपना संकल्प पूरा करने में महत्वपूर्ण उपलब्धि तक पंहुच गयी है। एक ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा कि तीन करोड़ से अधिक मकान बनाने का लक्ष्य जन भागीदारी से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि ये मकान मूलभूत सुविधाओं से युक्त हैं और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन गए हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 2 करोड़ 52 लाख और प्रधानमंत्री आवास योजना -शहरी के अंतर्गत 58 लाख से अधिक मकान बनाये गये हैं।
courtesy newsonair