देशभर के 30 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को अत्याधुनिक प्रौद्यौगिकी का इस्तेमाल करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। कल नई दिल्ली में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने भारतीय लोक प्रशासन संस्थान में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रभावी प्रशासन और सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमता, मशीन लर्निंग और ब्लॉकचेन का इस्तेमाल किया जाएगा। सरकारी कामकाज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट्स (AI) और मशीन लर्निंग का उल्लेख करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि ये प्रौद्योगिकी वस्तु और सेवाकर तथा आयकर के प्रभावी क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने कहा कि ब्लॉकचेन तकनीकी दस्तावेज और रिकार्ड सुरक्षित रखने में काफी सहायक है।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @DrJitendraSingh
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें