भोपाल : मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचारी सरकारी अधिकारियों की लिस्ट अब लंबी होती जा रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक के बाद एक लोकायुक्त के छापों से करोड़पति सरकारी अधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को लोकायुक्त के मारे गए छापे में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की संविदा सहायक इंजीनियर हेमा मीणा के बिलखिरिया स्थित घर से करोड़ों की संपत्ति मिली है। लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, संविदा पर नौकरी करने वाली सहायक इंजीनियर हेमा मीणा का मासिक वेतन 30 हजार रुपये है लेकिन उसने 13 साल की नौकरी में आय से 332% अधिक संपत्ति अर्जित कर ली। हेमा की दौलत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके घर से मिले टीवी सेट की कीमत ही 30 लाख रुपये है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, मध्य प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। जी हां, मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की संविदा पर नियुक्त सहायक इंजीनियर हेमा मीणा के भोपाल डिग्री कालेज के सामने बिलखिरिया इलाके में स्थित घर, नजदीक में ही स्थित फार्म हाउस और आफिस पर गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा। इस दौरान टीम ने 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति होने का खुलासा किया है। इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो ये है कि महज 30 हजार रुपये महीने वेतन पाने वाली हेमा मीणा ने दो एकड़ जमीन पर 20 हजार वर्गफीट में आलीशान फार्म हाउस बना रखा है, जहां 30 लाख रुपये की टीवी लगा रखी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें