32MP Selfie, 108MP Rear कैमरा और 100W Charging के साथ Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज भारत में लॉन्च

0
104

इनफिनिक्स ने अपनी नई नोट सीरीज को आज भारत में पेश कर दिया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी की ओर से Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G फोन इंडिया में लॉन्च किए गए हैं जो स्टाइलिश लुक व शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आए हैं। 32MP Selfie Camera, 108MP Rear Camera, 100W Charging और MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर की ताकत से लैस इन दोनों इनफिनिक्स फोंस की फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Infinix Note 40 Pro 5G और Pro+ 5G की कीमत

Infinix Note 40 Pro 5G प्राइस

बता दें कि, इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी फोन 8GB RAM + 256GB Storage के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ है जिसका रेट 21,999 रुपये है। शुरुआती सेल में कंपनी अपने डिवाइस पर 2,000 रुपये की छूट भी दे रही है जिसे शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। यह इनफिनिक्स फोन Vintage Green और Cityscape Golden कलर में पाया जा सकता है।

Infinix Note 40 Pro+ 5G प्राइस

इनफिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस 5जी फोन 12GB RAM + 256GB Storage पर लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये है। यह मोबाइल Vintage Green और Obsidian Black कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा जिसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

Infinix Note 40 Pro 5G और Pro+ 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिजाइन और डिस्प्ले है दमदार

डिस्प्ले : इनफिनिक्स नोट 40 प्रो और नोट 40 प्रो+ स्मार्टफोन 1080 x 2436 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुए हैं। यह कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग तथा 1300निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

डिजाइन : फोन के बैक पैनल पर Halo Lighting दी गई है जो नोटिफिकेशन्स आने पर चमकती है। यह फोन IP53 रेटिंग के साथ आया है जो इसे पानी की फुहारों से बचाता है। फोन Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन प्राप्त है। इन दोनों मोबाइल फोंस का डायमेंशन 164.28×74.5×8.09एमएम है।

प्रोसेसर की पावर करेगी इम्प्रेस

प्रोसेसर : नई इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी सीरीज के दोनों मोबाइल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुए हैं। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

ओएस : Infinix Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G स्मार्टफोन एंडरॉयड 14 पर लॉन्च हुए हैं जो एक्सओएस 14 पर काम करते हैं। कंपनी ने अपने डिवाइसेज को 2 साल की एंडरॉयड ओएस अपडेट तथा 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ मार्केट में उतारा है।

कैमरे की क्वालिटी भी देख लें

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स नोट 40 प्रो सीरीज ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करती है। इसके बैक पैनल पर 108मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो ओआईएस तकनीक के साथ काम करता है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटटप में 2 मेगापिक्सल के दो अन्य लेंस भी मौजूद हैं।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Infinix Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G फोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं। ये फोन Dual Video फीचर से लैस हैं तथा इनमें कई आर्कषक फीचर्स व मोड्स भी मिलते हैं।

दमदार बैटरी के साथ एडवांस तक​नीक से है लैस

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Infinix Note 40 Pro 5G फोन में जहां 5,000एमएएच बैटरी दी गई है वहीं Infinix Note 40 Pro+ 5G फोन 4,600एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि उनके फोन की बैटरी 3 साल से ज्यादा की हेल्थ लाइफ के साथ आती है।

चार्जिंग : बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इनफिनिक्स नोट 40 प्रो स्मार्टफोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग दी गई है तथा इनफिनिक्स नोट 40 प्रो+ 100वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। ये दोनों मोबाइल फोन 20वॉट वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस किए गए हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here