पड़ोसी मुल्क चीन में कोरोना वायरस के कोहराम और दोबारा अन्य देशों में फैलने की आशंकाओं के बीच हिमाचल प्रदेश कोरोना से मुक्त हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में अब एक भी कोरोनो एक्टिव मरीज नहीं है। बीते 24 घंटे के दौरान सूबे में 665 सैंपल जांच के लिए पहुंचे थे। लेकिन, सभी नेगेटिव पाए गए हैं। सूबे में मंगलवार तक दो 2 एक्टिव केस थे, लेकिन अब वह भी ठीक हो गए हैं। ऐसे में अब प्रदेश के सभी 12 जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं। मीडिया की जानकारी के अनुसार, 34 महीने बाद हिमाचल प्रदेश कोरोना मुक्त हुआ है। दूसरी लहर के दौरान हिमाचल में महज 2 एक्टिव केस रहे गए थे।
मीडिया सूत्रों की माने तो, हिमाचल प्रदेश कोरोना से मुक्त हो गया है। बीते 24 घंटे के दौरान 665 लोगों की कोरोना जांच की गई। मगर, कोई भी व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित नहीं मिला। 2 एक्टिव मरीजों के स्वस्थ होने के बाद राज्य के सभी 12 जिले कोरोना से मुक्त हुए हैं। ऐसा लगभग 34 महीने बाद हुआ है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 3,12,704 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य के सबसे बड़े कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 70,705 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। इनमें से 1,266 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
Image Source : Dainik Bhaskar
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें