भीषण और रिकॉर्डतोड़ बारिश से पिछले 36 घंटे में बारिश ने इटली में तबाही मचा दी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इटली की सड़कें, गलियां और लोगों के घर तक जलमग्न हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार इटली में सामान्यतयः एक वर्ष में करीब 1000 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है, जबकि 500 मिलीमीटर बारिश पिछले 36 घंटों के दौरान ही रिकॉर्ड की जा चुकी है। इस दौरान अब तक करीब 8 लोगों की जान जा चुकी है। हजारों लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। लोगों की जान बचाने के लिए सेना लगा दी गई है। बाढ़ में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट भी किया जा रहा है। इससे बाढ़ और बारिश की विभीषिका का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, इटली में मंगलवार को भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई। इटली में सालभर में आमतौर पर 1000 मिलीमीटर बारिश होती है। वहीं, 36 घंटों में 500 मिलीमीटर बारिश हो गई है। अधिकारियों ने कहा- एमिलिया-रोमाग्ना रीजन बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां इलाकों में भूस्खलन भी हुआ है। लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। तीन शहरों- फेजा, सेसेना और फॉर्ली में सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब गई हैं। कई घरों को नुकसान पहुंचा है। हजारों लोग बेघर हो गए हैं। कुछ लोग घरों में फंसे भी हुए हैं। भारी बारिश और बाढ़ के चलते इटली के इमोला में होने वाले फार्मूला वन के इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है। आयोजकों ने कहा हम किसी भी तरह का रिस्क नहीं ले सकते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें