मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिल्ली में भेंट के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से अनुरोध किया था कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन उनके हाथ से हो। उन्होंने इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। हल्द्वानी में होने वाले समारोह में वह मुख्य अतिथि के रूप में आएंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्था देखने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचे। यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल राज्य की प्राथमिकता हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने इन खेलों का उद्घाटन भी किया। इनकी अच्छी शुरुआत हुई है और समापन भी अच्छा होगा। ये खेल राज्य के इतिहास में मील का पत्थर साबित होंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भ्रष्टाचार के आरोपों पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह ओलिंपिक एसोसिएशन का अपना मामला है। वह अपने स्तर पर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं। बजट सत्र के संबंध में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार से कहा है कि गैरसैंण में अभी ई-विधानसभा बनाने का कार्य चल रहा है। वहां कार्य अभी अव्यवस्थित है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दो-तीन माह बाद फिर से वहां सत्र हो सकता है। सत्र को लेकर मंत्रिमंडल में विचार के बाद निर्णय लिया जाएगा। वह स्वयं चाहते थे कि सत्र गैरसैंण में हो, उन्होंने इसकी घोषणा भी की थी। दिल्ली विधानसभा चुनावों के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में इस समय लोग आप-दा की सरकार को बदलना चाहते है। वहां परिवर्तन की बयार है। पूरे देश में जनता डबल इंजन की सरकार को देख रही है। दिल्ली में आप-दा सरकार ने कई बड़े वायदे किए थे लेकिन वहां लगातार घोटाले हो रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राष्ट्र के विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता दोहराई। इंटरनेट मीडिया में एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले अखबारों की हेडलाइन हुआ करती थी कि इतने लाख के घोटाले, उतने लाख के घोटाले। पिछले 10 सालों में घोटाले न होने से देश के लाखों रुपये बचे हैं, उसे जनता जनार्दन की सेवा में लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विपक्ष द्वारा की जा रही द्वेषपूर्ण राजनीति, अनुसूचित जाति एवं जनजातीय समाज के हितैषी होने का ढोंग, तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की नीति, राजनीति में एक विशेष परिवार का वर्चस्व तथा समाज के वंचित वर्गों के अपमान जैसे विषयों पर विपक्ष की वास्तविकता को जनता के सामने उजागर किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें