मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुनिया के सबसे बड़े सक्रिय ज्वालामुखी मौना लोआ से 38 साल में पहली बार नारंगी रंग का चमकीला लावा निकला और राख के बड़े गुबार को उठते देखा गया। मौना लोआ ज्वालामुखी में विस्फोट से तुरंत तो किसी तरह का कोई खतरा नहीं है, किन्तु अमेरिकी भूगर्भीय विज्ञान सर्वेक्षण ने 2 लाख लोगों की आबादी वाले ‘बिग आइलैंड’ के निवासियों को चेतावनी दी है कि ‘लावा निकलने की गति तथा स्थान तेजी से बदल सकता है।‘
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, दुनिया के सबसे बड़े सक्रिय ज्वालामुखी से 38 साल में पहली बार नारंगी, चमकीला लावा निकला और राख का विशाल गुबार उठते देखा गया। अधिकारियों ने हवाई के ‘बिग आईलैंड’ के निवासियों को हर तरह की प्रतिकूल परिस्थितियों के लिए तैयार और सतर्क रहने की सलाह दी है। मीडिया की माने तो, हवाई ज्वालामुखी वेधशाला के प्रभारी वैज्ञानिक केन होन ने कहा कि काफी बड़े कई सिलसिलेवार भूकंपों के बाद रविवार देर रात ज्वालामुखी विस्फोट शुरू हुआ।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें