4 सितंबर को लॉन्च होगी Volvo XC90 फेसलिफ्ट

0
82
4 सितंबर को लॉन्च होगी Volvo XC90 फेसलिफ्ट

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Volvo सितंबर में XC90 को पेश करने जा रही है। वोल्वो की यह गाड़ी एक नए डिजाइन और लग्जरी होगी। इसमें कई तकनीक अपग्रेड देखने को मिलेगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके पावरट्रेन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसका इंजन XC90 में Lynk & Co. 09 के समान ही पावरट्रेन हो सकते हैं। इसमें 2.0-लीटर इनलाइन-4 इंजन दिया गया है, जो माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप 251bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, प्लग-इन हाइब्रिड वर्शन 547bhp और 845Nm जनरेट करता है, जब टर्बोचार्ज्ड 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन को तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा जाता है। दोनों ही सेटअप में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसकी रेंज 161 किलोमीटर है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, Volvo XC90 के नए वर्जन में एक बड़ा डिज़ाइन ओवरहाल प्राप्त हो सकता है। कंपनी की तरफ से जारी की गई इसके टीजर में एक स्कल्प्टेड हुड और थोर-हैमर LED डेटाइम रनिंग लैंप वाले नए हेडलैम्प देखने के लिए मिले है। Volvo XC90 फेसलिफ्ट में 14.5-इंच वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन देखने के लिए मिलेगा, जो Google-बेस्ड सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा वोल्वो की नई गाड़ी में आठ कैमरे और रडार के साथ LiDAR नाम का एक लेज़र-आधारित सराउंड-व्यू सेंसिंग सिस्टम मिल सकता है। वोल्वो अपने 90/90 इवेंट में अपडेटेड Volvo XC90 को दुनिया के सामने पेश करेगी। यह इवेंट को 4 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। वहीं, उम्मीद है कि कंपनी इसे साल 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here