प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लाल किले पर आयोजित सिख गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने एक स्मारक सिक्का तथा डाक टिकट भी जारी किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार द्वारा, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से रागी और बच्चों ने ‘शबद कीर्तन’ प्रस्तुत किए, जिसे प्रधानमंत्री द्वारा बड़े गौर से सुना गया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में गुरु तेग बहादुर साहब के बलिदान को भी याद किया है।