जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 4th नेशनल वाटर अवार्ड्स, 2022 समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मध्यप्रदेश को जल संवर्धन और जल के बेहतर प्रबंधन के लिए देश में प्रथम स्थान से सम्मानित किया। मीडिया से प्राप्त जानकरी के अनुसार, मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट एवं एसीएस एसएन मिश्र ने राज्य की ओर से पुरस्कार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल प्रबंधन में प्रथम पुरस्कार मिलने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि – “मध्यप्रदेश को श्रेष्ठ जल संरक्षण, प्रबंधन एवं उपयोग के लिए जल शक्ति मंत्रालय द्वारा “राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2022″ का प्रथम पुरस्कार का सम्मान माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी के कर कमलों से प्राप्त होने पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। यह सम्मान प्रत्येक प्रदेशवासी के लिए गर्व का विषय है। ऐसे प्रयासों से न केवल हमारी धरती बचेगी, बल्कि इस धरा पर जीवन भी समृद्ध होगा।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #NationalWaterAwards #MadhyaPradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें