मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। बड़े उद्योग स्थापित करने के प्रयास भी हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह बात मंत्रालय में जीएसडीपी रिपोर्ट के प्रस्तुतिकरण के दौरान कही। वित्त मंत्री श्री जगदीश देवडा़, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष प्रो. श्री सचिन चतुर्वेदी सहित टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान को टास्क फोर्स द्वारा जीएसडीपी रिपोर्ट सौंपी गई।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टास्क फोर्स के सुझावों को निश्चित समय-सीमा में पूरा किया जायेगा। जल्दी ही टीम बनाकर इनका क्रियान्वयन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा पहला फोकस जनता की बुनियादी जरुरतें पूरा करने पर था। अब आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए विकास के हर जरूरी क्षेत्र में तेजी से कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनोमी बनाने के संकल्प की पूर्ति में मध्यप्रदेश का योगदान बेहतर होगा।
प्रो. श्री सचिन चतुर्वेदी ने कहा कि भारत के जीडीपी में प्रदेश की अच्छी साझेदारी है। प्रदेश का आर्थिक विकास तेजी से करने के लिए पूरी ताकत से कार्य करेंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार लेबर इंटेंसिव उद्योगों पर ध्यान देकर कार्य करें। टेक्नोलॉजी पर आधारित विकास हो। कृषि के क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्राइवेट सेक्टर में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। कृषि को तकनीक से जोड़ना जरुरी है। भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए इन्वेस्टमेंट हो। सीएम निवेश मित्र पोर्टल बनाकर एक ही स्थान पर जानकारी हो। गुड गवर्नेन्स के लिए कार्य हो। टास्क फोर्स के अन्य सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे।