5 वर्षों में गुम हुए 175 मोबाईल अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये रिकवर कर स्वामियों को किये सुपुर्द

0
30

अनुपपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के द्वारा लगातार प्राप्त हो रही गुम मोबाईल संबंधी षिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुम मोबाईलों की रिकवरी हेतु सम्पूर्ण जिले में विषेष अभियान चलाया गया। जिसमें थानावार मोबाईल रिकवरी हेतु विषेष टीम गठित की गयी थी।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देषानुसार सायबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सीधे प्राप्त होने वाली एवं थाना/चौकी में लंबित मोबाईल गुम संबंधी विगत 05 वर्षों षिकायतों को एकत्र कर ट्रेस कर संबंधित थानों को रिकवरी हेतु भेजा गया था। जिस पर जिले के समस्त थानों के द्वारा अनूपपुर जिला, मध्यप्रदेष के अन्य जिलों एवं विभिन्न राज्यों से कुल 175 मोबाईल फोन कीमती लगभग 25 लाख रुपये रिकवर कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजा गया था।
रिकवर किये गए मोबाइल स्वामियों को आज दिनांक 17.10.2024 को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के द्वारा सोन सभागार कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर में सुपुर्द किया गया। जिससें मोबाईल स्वामी के चेहरे में खुषी की लहर देखी गयी और उनका पुलिस के प्रति विष्वास की भावना जागृत हुई।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान, अति.पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मन्सूरी, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ श्री नवीन तिवारी, यातायात प्रभारी निरी. ज्योति दुबे, रक्षित निरीक्षक सूबेदार विनोद दुबे, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अरविंद जैन, थाना प्रभारी चचाई एस.पी.शुक्ला, थाना प्रभारी जैतहरी निरी.पी.सी.कोल, थाना प्रभारी भालूमाड़ा निरी. राकेष उईके, थाना प्रभारी कोतमा निरी.सुन्द्रेष मरावी, थाना प्रभारी बिजुरी निरी. विकास सिंह, थाना प्रभारी रामनगर निरी. अमर वर्मा, थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम निरी. वीरेन्द्र बरकडे, थाना प्रभारी अमरकंटक निरी.कलिराम परते, थाना प्रभारी करनपठार उनि. संजय खलकों, चौकी प्रभारी फुनगा उनि.सुमित कौषिक, चौकी प्रभारी सरई उनि. मंगला दुबे, चौकी प्रभारी देवहरा उनि. आर.एन.मिश्रा, चौकी प्रभारी वेकटनगर उनि.अमरलाल यादव, सायबर सेल प्रभारी प्रआर.राजेन्द्र अहिरवार, आर. पंकज मिश्रा, राजेन्द्र केवट एवं पत्रकारबंधु उपस्थित रहें।

News & Image Source: khabarmasala

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here