50वें खजुराहो नृत्य समारोह का CM डॉ. मोहन यादव ने किया शुभारंभ, खजुराहो डांस फेस्टिवल में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
116

मध्यप्रदेश के खजुराहो में मंगलवार से 50वें खजुराहो नृत्य समारोह की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नृत्य समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने रिकॉर्ड बनाने वाले सभी कलाकारों को बधाई दी। मिली जानकारी के अनुसार, सीएम डॉ. यादव ने खजुराहो में ही पारंपरिक कलाओं के ‘गुरुकुल’ की स्थापना के लिए भूमिपूजन किया। पहला दिन खास रहा। 1484 कलाकारों ने एक साथ कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई है।

मीडिया की माने तो, समारोह के दौरान खजुराहो में देश-विदेश से पहुंचने वाले सैलानियों को विभिन्न गतिविधियां रोमांचित करेगी। म.प्र. टूरिज्म बोर्ड विभिन्न रोमांचक गतिविधियाें का आयोजन करेगा। सैलानियों को रोमांचित करने के लिए स्काई डाइविंग, कैंपिंग, ट्रेल जॉय राइड, वाटर एडवेंचर, स्पीड बोट, बनाना राइड, शिकारा राईड, राफ्टिंग, विलेज टूर, ई-बाइक टूर, रानेह फॉल टूर, दतला पहाड़, सेगवे टूर, खजुराहो नाईट टूर, फॉर्म टूर जैसी गतिविधियां आयोजित होंगी।

16 मिनट तक किया कथक नृत्य

गिनीज बुक ऑफ इंडिया की जज एनी ने बताया- मैंने देखा कि सभी सेम डांस फॉलो कर रहे थे। कोई फ्री स्टाइल नहीं हो रहा है। वो बेहद खास था और 5 मिनट से ज्यादा डांस करने की जरूरत थी, लेकिन आज का जो डांस था वो 16 मिनट था। तो ये दो पॉइंट मैंने नोटिस किया। जिसकी वजह से कार्यक्रम सक्सेसफुल रहा। आज 1484 कथक कलाकारों ने सामूहिक प्रस्तुति दी है, जिससे रिकॉर्ड ब्रेक हुआ और पिछला रिकॉर्ड लगभग 1204 कलाकारों के सामूहिक नृत्य का था।

नृत्य महोत्सव का आयोजन 20 से 26 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। सात दिवसीय समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। प्रमुख शास्त्रीय नृत्य शैलियां जैसे भरतनाट्यम, ओडिसी, कथक, मोहिनीअटट्म, कुचिपुड़ी, कथकली, सत्रिया के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही लोकरंजन समारोह में विभिन्न राज्यों के जनजातीय और लोक नृत्यों के साथ गायन प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here