हरे रंग का एक धूमकेतु लगभग 50 हजार साल में पहली बार पृथ्वी के करीब से गुजरने वाला है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह धूमकेतु 2 फरवरी को पृथ्वी के सबसे करीब आएगा और इसे हम आसानी से देख पाएंगे। खास बात यह है कि पुराने पाषाण काल युग के बाद पहली बार यह धूमकेतु धरती के इतने करीब दिखेगा। पैराबोलिक पथ के कारण भविष्य में C/2022 E3 (ZTF) नाम का यह धूमकेतु कभी भी धरती के इतने करीब नहीं आ सकेगा।
मीडिया सूत्रों की माने तो, सितारे और ग्रहों के साथ खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखने वालों के लिए एक सुनहरा मौका आ रहा है। करीब 50 हजार साल में पहली बार यह मौका इंसानों को मिलेगा। एक हरा धूमकेतु पृथ्वी के करीब से गुजरने वाला है। यह धूमकेतु 2 फरवरी को पृथ्वी के सबसे करीब आएगा। पुराने पाषाण काल युग के बाद पहली बार यह धूमकेतु दिखेगा और संभव हो कि यही आखिरी बार हो।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें