50 Megapixel के 4 Camera के साथ लॉन्च हुआ Vivo V30 Pro स्‍मार्टफोन

0
87

वीवो ने आज भारतीय बाजार में अपनी ‘वी30’ सीरीज़ को पेश कर दिया है। इस सीरीज के तहत दो नए मोबाइल इंडियन मार्केट में लाए गए हैं जिन्होंने Vivo V30 और Vivo V30 Pro नाम के साथ लॉन्च हुए हैं। जैसा कि नाम से ही पता चलता है ‘प्रो‘ मॉडल अधिक ताकत और एडवांस तकनीक से लैस होकर आया है। इस फोन में 50 Megapixel के 4 कैमरा सेंसर मौजूद हैं।

जानकारी के अनुसार, वीवो वी30 प्रो इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज मिलती है जिसका रेट 41,999 रुपये है। वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट 12जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका प्राइस 46,999 रुपये है। यह वीवो मोबाइल Andaman Blue और Classic Black कलर में 17 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। वहीं HDFC और SBI बैंक यूजर फोन में 10 प्रतिशत की छूट पा सकेंगे।

Vivo V30 Pro Camera

फ्रंट कैमरा

  • 50MP Selfie Sensor
  • AF Group Photo
  • f/2.0, 92° FOV, 5P

सबसे पहले कैमरा डिपार्टमेंट की ही बात करें तो वीवो वी30 प्रो का सेल्फी कैमरा इसकी बड़ी यूएसपी है। कंपनी ने अपने नए मोबाइल को 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा है। यह ऑटो फोकस ग्रुप फोटो फीचर से लैस है। फोन का सेल्फी कैमरा 5पी लेंस है जो 92° फिल्ड ऑफ व्यू तथा एफ/2.0 अपर्चर सपोर्ट करता है।

बैक कैमरा

  • 50MP VCS True Color Main Camera (OIS, f/1.88, 84° FOV, 6P)
  • 50MP Professional Portrait Camera (AF, f/1.85, 47.6° FOV, 6P)
  • 50MP AF Ultra Wide-Angle Camera (f/2.0, 119° FOV, 5P)

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन लेंस मौजूद है जो ओआईएस फीचर से लैस है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/1.85 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल पोर्टरेट सेंसर दिया गया है जो पर काम करता है।

Vivo V30 Pro Specifications

स्क्रीन : वीवो वी30 प्रो स्मार्टफोन में 2800 × 1260 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 2800निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस : यह वीवो एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.1गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी : Vivo V30 Pro 5G में 12जीबी रैम दी गई है। यह मोबाइल 12जीबी एक्सटेंडेड रैम भी सपोर्ट करता है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। यह फोन 512जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए वीवो वी30 प्रो 5जी फोन में तगड़ी 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 80वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मौजूद है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here