प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई के रियल एस्टेट कंपनी के प्रमोटर को करीबन 500 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है। ईडी अधिकारी ने बताया कि करन ग्रुप बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के प्रमोटर महेश भूपतकुमार ओझा को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 10 जनवरी को जेल से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले उसे बंगलूरू पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया कि एक निवेशक ने ओझा के कई प्रोजेक्ट में निवेश किया था और उसकी शिकायत पर कर्नाटक पुलिस की कई एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि निवेशक ने ओझा व अन्य परियोजनाओं में 526 करोड़ निवेश किए थे। बाद में बैंक एंट्री के लिए कमीशन व अन्य भुगतान के नाम पर धोखाधड़ी की गई। इस रकम में से 121.5 करोड़ ओझा के प्रोजेक्ट में निवेश किया था।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, मुंबई की एक रियल एस्टेट कंपनी के प्रवर्तक को 500 करोड़ रुपये से अधिक की कथित धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में धनशोधन-रोधी कानून के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ईडी ने कहा कि करण ग्रुप बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के प्रवर्तक महेश भूपतकुमार ओझा को 10 जनवरी को जेल से हिरासत में लिया गया था, जहां उन्हें बेंगलुरु पुलिस द्वारा पहली बार गिरफ्तार किए जाने के बाद से रखा गया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें