अभिनेता प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का दुनियाभर में जादू चल गया है। फिल्म 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब महज 6 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 300 करोड़ के करीब आ पहुंचा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहीं वर्ल्डवाइड भी ‘सालार’ की धूम नजर आ रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली है। अपने पांच दिनों के कारोबार के साथ ‘सालार’ अब दुनियाभर में 500 करोड़ के करीब पहुंच गई है।
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयन की मानें तो फिल्म ने 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 490.23 करोड़ रुपए कमा लिए है। मनोबाला ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘सालार वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। बाहुबली और बाहुबली2 के बाद प्रभास अपनी तीसरी ₹500 करोड़ क्लब फिल्म की ओर दौड़ रहे हैं। मीडिया की माने तो, पहले दिन फिल्म ने दुनियाभर में 176.52 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन 101.39 और तीसरे दिन 95.24 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। चौथे दिन ‘सालार’ ने 76.91 करोड़ कमाए और पांचवें दिन 40.17 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। ‘सालार’ को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन लीड रोल में नजर आए हैं।
#Salaar WW Box Office
#Prabhas is racing towards his 3rd ₹500 cr club film after #Baahubali and #Baahubali2.Day 1 – ₹ 176.52 cr
Day 2 – ₹ 101.39 cr
Day 3 – ₹ 95.24 cr… pic.twitter.com/0maGBGaqY8— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 27, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें