5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुई Itel P55 Series

0
80

आइटल ने अपने ग्राहकों के लिए itel P55 Series लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन Itel P55 और Itel P55+ पेश किए हैं। जानकारी के अनुसार, इस आईटेल मोबाइल फोन के 4 जीबी (8 जीबी वर्चुअल रैम)/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 6999 रुपये तय की गई है। वहीं, 8 जीबी रैम (16 जीबी वर्चुअल रैम)/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 8 हजार 999 रुपये है। बैंक ऑफर्स के साथ दोनों ही फोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस बजट स्मार्टफोन के 8 जीबी (8 जीबी वर्चुअल रैम)/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 9 हजार 499 रुपये तय की गई है।

Itel P55 +

  • डिस्प्ले: इस बजट फोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
  • प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस डिवाइस में यूनिसॉक टी606 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
  • बैटरी: 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकन के लिए दी गई है जो 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगी।
  • कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल एआई डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।
  • रैम: फोन में वैसे तो 8 जीबी रैम है लेकिन 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Itel P55

  • स्क्रीन: इस बजट फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है।
  • चिपसेट: इस डिवाइस में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए यूनिसॉक टी606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
  • बैटरी: फोन में 5000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है जो 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगी।
  • कैमरा सेटअप: रियर में 50 मेगापिक्सल एआई डुअल रियर कैमरा सेटअप है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है।
  • रैम: फोन में वैसे तो 8 जीबी रैम है लेकिन 16 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 24 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here