Vivo ने भारत में Vivo Y36 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। मीडिया की माने तो, कंपनी के इस फोन का पिछले काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। Vivo Y36 स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और वीवो के ऑनलाइन स्टोर और पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपने नए फोन Vivo Y36 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को पिछले महीने ही इंडोनेशिया में पेश किया गया था। नया Vivo Y सीरीज फोन 2.5D कर्व्ड ग्लास बॉडी के साथ दो कलर ऑप्शन में आता है। मिड-रेंज फोन स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम से लैस है। रैम को वर्चुअली 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Vivo Y36 में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है और यह 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है। फोन को मेट्योर ब्लैक और वाइब्रेंट गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन सिंगल स्टोरेज ऑप्शन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज कीमत 16,999 रुपये है। फोन वीवो इंडिया के ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड और ईएमआई पेमेंट का उपयोग करने पर 1,500 रुपये का फ्लैट कैशबैक दे रहा है। अन्य ऑफर में एसबीआई कार्ड और ईएमआई पेमेंट के साथ खरीदारी पर अतिरिक्त 500 रुपये की छूट मिलेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें