50MP सेल्फी कैमरा और 5,000mAh बैटरी से लैस Samsung Galaxy M55 5G स्‍मार्टफोन ग्‍लोबली हुआ लॉन्च

0
90

Samsung Galaxy M55 5G लॉन्च हो गया है। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी का यह स्मार्टफोन 50MP सेल्फी कैमरा, IP67 वाटर और डस्ट प्रूफिंग फीचर्स के साथ आता है। सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन को सबसे पहले ब्राजील में लॉन्च किया है। जल्द ही इस फोन को भारत समेत अन्य ग्लोबल मार्केट में उतारा जा सकता है। फोन का लुक और डिजाइन Galaxy A55 5G की तरह है। कंपनी इसे Mega Camera स्मार्टफोन करके प्रमोट कर रहा है, जिसका मतलब है कि इस बार Galaxy M सीरीज के फोन में कंपनी ने कैमरा पर फोकस किया है।

Samsung Galaxy M55 5G प्राइस

Samsung Galaxy M55 को in Brazil में BZR 2,699 (लगभग 45,024 रुपये) है। इसके अलावा फोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन-Light Green और Dark Blue में पेश किया है। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि गैलेक्सी एम55 इंडिया के अलावा दूसरी मार्केट्स में आ सकता है।

Samsung Galaxy M55 5G की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिसप्ले:गैलेक्सी M55 5G में पंच-होल डिजाइन के साथ 7 इंच AMOLED प्लस डिसप्ले के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा स्क्रीन HD+ रिजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स की अधिकतम ब्राइट्नेस और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर प्रदान करती है।
  • प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज:गैलेक्सी M55 स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट से लैस है। इसके अलावा फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आया गया है।
  • बैटरी और कनेक्टिविटी:इसमें 5,000mAh की बैटरी से शक्ति लेता है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 2, एनएफसी और एक यूएसबी-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है।
  • कैमरा:सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए M55 के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। डिवाइस के बैक पैनल में OIS-सक्षम 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, अल्ट्रा-वाइड शॉट्स के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है।
  • अन्य:डिवाइस में ऑडियोफाइल्स के लिए डुअल स्पीकर हैं। इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP67 रेटिंग के साथ पॉलीकार्बोनेट बिल्ड है। M55 की मोटाई 8mm है और इसका वजन 180 ग्राम है। फोन एंडरॉयड़ 14 पर चलता है, जिसके ऊपर One UI 6.1 स्किन है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here