50MP Camera के साथ Vivo Y28s 5G हुआ ग्लोबली लॉन्च, यहां जानें सभी स्पेसिफिकेशन्स

0
49

50MP Camera तथा MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ वीवो ने अपनी Y-सीरीज के अंदर एक नए फोन को पेश कर दिया है। इस नए मोबाइल को कंपनी ने Vivo Y28s 5G के नाम से पेश किया है। डिवाइस ग्लोबली कंपनी की साइट पर सभी स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि, प्राइस और सेल डिटेल को लेकर अभी कंपनी की साइट पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, इंडिया लॉन्च को लेकर भी अभी वीवो ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Vivo Y28s 5G प्राइस और कलर डिटेल

जैसा कि हमने आपको बताया कि वीवो ने Y28s 5G स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस फोन की कीमत 15,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। साथ ही इसे मोका ब्राउन और ट्विंकल पर्पल कलर में पेश किया गया है।

Vivo Y28s 5G की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

  • डिस्प्ले : कंपनी की साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अनुसार वीवो वाई28एस 5जी फोन 6.56 इंच की पंच-होल स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। इसपर 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने इसे ‘हाई ब्राइटनेस स्क्रीन’ कहा है।
  • प्रोसेसर : Vivo Y28s 5G फोन एंडरॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है। वहीं, प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 आक्टाकोर प्रोेसेसर दिया जाएगा। यह 6नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
  • मेमोरी : वीवो वाई28एस 5जी फोन 6GB RAM और 8GB RAM पर लॉन्च हुआ है। साथ ही इसमें Extended RAM टेक्नोलॉजी भी मौजूद है जो 8जीबी वचुर्अल रैम के साथ इसे 16GB RAM तक की ताकत है।
  • कैमरा : वाई28एस 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। यह 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट दिया गया है।
  • बैटरी : पावर बैकअप के लिए Vivo Y28s 5G फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं, लीक्ड डिटेल्स के अनुसार इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए वीवो स्मार्टफोन को 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।
  • अन्य फीचर्स :फोन 8.39mm थिकनेस वाला Mocha Brown और 8.53mm थिकनेस के साथ आया है। वहीं, वीवो वाई28एस 5जी IP54 रेटिंग वाला होगा तथा इसमें 150% volume बूस्टर मिलेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here