Vivo V30 और Vivo V30 Pro की सफलता के बाद कंपनी ने आज भारतीय बाजार में इसी सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo V30e लॉन्च कर दिया है। यह सीरीज का सबसे अफोर्डेबल फोन है जो 50MP Selfie Camera तथा 5,500mAh Battery की खूबी से लैस है।
Vivo V30e की स्पेसिफिकेशन्स
सेल्फी होगी शानदार
वीवो वी30ई स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। कंपनी ने इसे 50MP Eye AF Selfie Camera का नाम दिया है। यह एफ/2.45 अपर्चर पर काम करता है तथा 82° FoV सपोर्ट करता है। ब्रांड का कहना है कि फ्रंट कैमरा ऑन होने पर यह तेजी से ऑटोफोकस करता है जो बेहद सटीक होता है। फोन में मौजूद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिटेल्ड सेल्फी कैप्चर करती है। इस फ्रंट कैमरा से भी 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
कैमरा दिखाएगा कमाल
Vivo V30e 5G फोन डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है। इसके बैक पैनल पर Aura Light के साथ दो लेंस दिए गए हैं जिनमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा शामिल है। यह 2x Portrait Sony IMX882 सेंसर है जो 30% तक लाइट सेंसिविटी को बढ़ा देता है। इससे दिन और रात दोनों कंडिशन में हाई क्लॉलिटी फोटो कैप्चर की जा सकती है। फोन में 120° FoV वाला 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस भी मिलता है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।
स्टाइलिश स्क्रीन देती है प्रीमियम लुक
वीवो वी30ई स्मार्टफोन Ultra-Slim 3D Curved Display सपोर्ट करता है। इसमें 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल डिस्प्ले है जो AMOLED पैनल पर बनी है। फोन स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट प्राप्त होती है।
प्रोसेसिंग मिलेगी फास्ट
Vivo V30e स्मार्टफोन इंडिया में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 4 कोर तथा अन्य 4 कोर 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले शामिल हैं।
लंबा साथ निभाएगी तगड़ी बैटरी
पावर बैकअप के लिए वीवो वी30ई 5जी फोन में बड़ी 5,500mAh Battery दी गई है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 44वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह बैटरी 4 साल की हेल्थ लाइफ के साथ लाई गई है तो लंबे समय तक यूजर्स का साथ निभाएगी। अक्सर जहां फोन पुराना होने के बाद बैटरी बैकअप कम होने की शिकायते आने लगती हैं, वहीं Vivo V30e में ऐसा नहीं होगा।
Vivo V30e का प्राइस
8GB RAM + 128GB Storage = ₹27,999
8GB RAM + 256GB Storage = ₹29,999
जानकारी के अनुसार, वीवो वी30ई 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो दो स्टोरेज वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन के 128जीबी मैमोरी वेरिएंट का प्राइस 27,999 रुपये है तथा बड़े 256जीबी स्टोरेज का रेट 29,999 रुपये है। इस वीवो फोन को Silk Blue और Velvet Red कलर में खरीदा जा सकता है। फोन खरीदने के लिए HDFC और SBI Card यूज़ करने पर ग्राहकों को 3,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें