50MP Selfie कैमरा, 16GB RAM और 125W चार्जिंग के साथ ग्‍लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ Moto X50 Ultra

0
73

Motorola ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए चीन में नया मोबाइल Moto X50 Ultra लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 16GB RAM, 1TB Storage और Snapdragon 8s Gen 3 की ताकत से लैस है।

Moto X50 Ultra प्राइस

मोटो एक्स50 अल्ट्रा स्मार्टफोन का 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3999 yuan में लॉन्च हुआ है। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 46,000 रुपये के करीब है। इसी तरह मोबाइल के 12GB + 512GB मॉडल को 4299 yuan यानी तकरीबन 50,500 रुपये में तथा सबसे बड़े वेरिएंट 16GB + 1TB को 4699 yuan (तकरीबन 54,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

डिस्प्ले: मोटो एक्स50 अल्ट्रा 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन OLED पैनल पर बनी है जो 144Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। डिस्प्ले पर HDR 10+ और 2500nits पिक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

प्रोसेसर: Moto X50 Ultra एंड्रॉयड 14 ओएस पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम Snapdragon 8s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3GHz क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में Adreno 735 GPU मौजूद है।

मैमोरी: चीनी मार्केट में मोटो एक्स50 अल्ट्रा 12GB RAM और 16GB RAM पर लॉन्च किया गया है। ये मॉडल 256जीबी स्टोरेज, 512जीबी स्टोरेज तथा 1टीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। यह नया मोटोरोला स्मार्टफोन LPDDR5X RAM + UFS 4.0 Storage तकनीक पर काम करता है।

बैक कैमरा: फोटोग्राफी के लिए मोटो एक्स50 अल्ट्रा के बैक पैनल पर एफ/1.6 अपर्चर वाला 50MP OIS मेन सेंसर दिया गया है जो 50MP ultra-wide Samsung JN1 सेंसर और 64MP 3X portrait telephoto Omnivision OV64B लेंस के साथ मिलकर काम करता है।

फ्रंट कैमरा: सेल्फी खींचने, वीडियो कॉलिंग करने तथा रील्स बनाने के लिए Moto X50 Ultra 50MP Selfie Camera सपोर्ट करता है। यह एफ/1.9 अपर्चर पर काम करने वाला लेंस है जो auto focus तकनीक से लैस है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए मोटो एक्स50 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 4,500mAh बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी के साथ ही यह फोन 125W TurboPower फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग तथा 5W रिवर्स चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करता है।

अन्य फीचर्स: Moto X50 Ultra IP68 रेटिंग के साथ लाया गया है। इस फोन में 3 माइक्रोफोन और डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और NFC जैसे विकल्प मौजूद है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here