50MP Selfie Camera के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ Tecno Camon 30 5G स्‍मार्टफोन

0
68

स्मार्टफोन कंपनियां लगातार अपने कस्टमर्स के लिए नए फोन लाती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए Tecno ने अपने कस्टमर्स के लिए नई Tecno Camon 30 5G सीरीज को पेश किया है, जिसमें Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G शामिल हैं। कंपनी के लेटेस्ट हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट मिलता है। इसमें 50MP के रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

Tecno Camon 30 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : Tecno Camon 30 5G फोन 1080 x 2436 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह एलटीपीएस एमोलेड स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 1200nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : यह टेक्नो फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो HiOS 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 7200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.8GHz क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन Mali G610 GPU सपोर्ट करता है।

मैमोरी : टेक्नो कैमोन 30 5जी फोन को इंडिया में 8GB RAM और 12GB RAM पर लॉन्च किया गया है। ये दोनों मॉडल 256GB Storage सपोर्ट करते हैं। यह मोबाइल LPDDR4X RAM और UFS 3.1 Storage तकनीक पर काम करता है।

बैक् कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Tecno Camon 30 5G डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर OIS फीचर से लैस 100MP मेन कैमरा लेंस दिया गया है जो 2MP Depth सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग करने के लिए टेक्नो कैमोन 30 5जी फोन में 50MP Selfie कैमरा दिया गया है। यह autofocus camera लेंस है जो डुअल कलर टेम्परेचर फ्लैश के साथ मिलकर काम करता है।

बैटरी : Tecno Camon 30 5G फोन पवार बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 70W Super Flash फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 19 मिनट में ही फोन को 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।

Tecno Camon 30 5G प्राइस

टेक्नो कैमोन 30 5जी फोन दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके 8जीबी रैम मॉडल की कीमत 22,999 रुपये तथा 12जीबी रैम का रेट 26,999 रुपये है। शुरुआती सेल में इस फोन पर 3 हजार का ICICI बैंक डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद इस वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 19,999 रुपये तथा 23,999 रुपये पड़ेगी। फोन की सेल 23 मई से शुरू होगी तथा कंपनी की ओर से ग्राहकों को 4999 रुपये की Smartwatch बतौर गिफ्ट मुफ्त दी जाएगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here