रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए 12GB+12GB रैम वाला तगड़ा फोन लॉन्च किया है। नया फोन Realme 12 Series में लॉन्च किया गया है। फोन को Realme 12X नाम से होम मार्केट चीन में लाया गया है। मीडिया की माने तो, चीन में रियलमी 12एक्स को 12जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 256जीबी स्टोरेज तथा 512जीबी स्टोरेज पर बिकेगा। इसके बेस वेरिएंट का प्राइस ¥1499 तथा बड़े वेरिएंट का रेट ¥1799 है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार क्रमश: 17,000 रुपये तथा 20,000 रुपये के करीब है। चाइना में यह मोबाइल bluebird और black jade कलर में आया है।
डिस्प्ले: रियलमी 12एक्स स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 625निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
प्रोसेसर: Realme 12X एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर लॉन्च हुआ है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
मैमोरी: यह रियलमी मोबाइल 12जीबी रैम सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में 12जीबी वचुर्अल रैम भी दी गई है जो फोन की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24जीबी रैम (12GB+12GB RAM) की ताकत प्रदान करती है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रियलमी 12एक्स में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इस बैक कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए Realme 12X स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं फोन चार्जिंग के लिए इसमें 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है।
अन्य फीचर्स: रियलमी 12एक्स स्मार्टफोन आईपी54 रेटिंग के साथ आया है जो इसे पानी व धूल से बचाता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसकी थिकनेस सिर्फ 7.89एमएम है तथा इसमें म्यूजिक सुनने के लिए 3.5एमएम जैक भी दिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें