52वां बीजीबी-बीएसएफ महानिदेशक स्तर का सीमा सम्मेलन बंगलादेश में आरंभ

0
70

52वीं बी जी बी-बीएसएफ महानिदेशक स्तर का सीमा सम्मेलन रविवार को बंगलादेश में आरंभ हो गया। भारतीय पक्ष का नेतृत्व सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के महानिदेशक पंकज सिंह कर रहे हैं। वह आज सुबह ढाका पहुंचे। सम्मेलन के पहले दिन दोनों पक्षों ने सीमा प्रबंधन, हथियार और गोलाबारूद की तस्करी, मादक द्रव्य, महिलाओं और बच्चों की तस्करी तथा अंतर्राष्ट्रीय सीमा के दोनों तरफ 150 यार्ड तक विभिन्न विकास गतिविधियों से संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। सम्मेलन में समन्वित सीमा प्रबंधन योजना-सीबीएमपी, विभिन्न सशस्त्र गुटों और कट्टरपंथी तथा आतंकवादी संगठनों से संबंधित सूचनाओँ के आदान-प्रदान पर भी विचार-विमर्श किया गया। दोनों देशों ने बीजीबी और बीएसएफ के बीच मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर भी चर्चा की।

बीजीबी के जारी एक बयान में कहा गया है कि भारतीय प्रतिनिधि मंडल दोनों देशों के बीच सद्भाव बढ़ाने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पदमा सेतु और कोक्स बाजार का दौरा भी करेगा। यह सम्मेलन ज्वाइंट रिकॉर्ड ऑफ डिस्कशन्स पर हस्ताक्षर करने के साथ 21 जुलाई को खत्म होगा। बंगलादेश के 20 सदस्य प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व बोर्डर गार्ड्स बंगलादेश बीजीबी के महानिदेशक मेजर जनरल शकील अहमद कर रहे हैं।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here