58 लाख 90 हजार की लागत से बिजावर विधानसभा में होंगे विभिन्न विकास कार्य

0
11

बिजावर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिजावर विधानसभा के विकास प्रिय विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने पिछले दिनों अपनी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को जानकर पूर्ति कराने का भरोसा दिया था। अपनी घोषणाओं के अनुरूप बिजावर विधायक श्री शुक्ला ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों को 58 लाख 90 हजार रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। उक्त सभी कार्यों के लिए बजट आवंटित कर विधायक श्री शुक्ला ने कलेक्टर को अनुशंसा पत्र लिखकर कार्य शुरू कराने का अनुरोध किया है। बता दें कि उक्त सभी विकास कार्य विधायक निधि से पूरे कराए जाएंगे और कार्यों की निर्माण एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायतें रहेंगी।
हासिल जानकारी के अनुसार जिन गांवों को विकास कार्यों की सौगात मिली है उनमें विधानसभा क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन गांव शामिल हैं। विधायक श्री शुक्ला ने बताया है कि विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जसगुवां के टपरियन में 4.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य शंकर जी के मंदिर के समीप पुट्टी एवं पुताई सहित, ग्राम पंचायत मझगुवांकलां के पुनगुवां में 4.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य कुटी के हनुमान मंदिर के समीप पुट्टी एवं पुताई सहित, ग्राम पंचायत नयाताल में 4.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हनुमान मंदिर के समीप पुट्टी एवं पुताई सहित, ग्राम पंचायत धरमपुरा में 4.50 लाख की लागत से सार्वजनिक चौपाल चबूतरा एवं टीनशेड निर्माण कार्य हरदौल बाबा मंदिर के समीप पुट्टी एवं पुताई सहित, ग्राम पंचायत बकस्वाहा में 4 लाख की लागत से बागवानी बगीचे के पौधों की सुरक्षा हेतु बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य हनुमान मंदिर के समीप पुट्टी एवं पुताई सहित, ग्राम पंचायत नारायणपुरा में 4.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्वाल बाबा मंदिर के समीप पुट्टी एवं पुताई सहित, ग्राम पंचायत अनगौर के गरयरा पुरवा में 2.35 लाख की लागत से टीनशेड निर्माण कार्य देवीजी प्रांगण के समीप पुट्टी एवं पुताई सहित, ग्राम पंचायत कुटिया में 2 लाख की लागत से टीनशेड निर्माण कार्य गौंड़ बाबा परिसर के समीप पुट्टी एवं पुताई सहित, ग्राम पंचायत कुटिया में 50 हजार की लागत से शक्ति खोर रोड व जगदीश पटेल घर के समीप हैंडपंप खनन कार्य, ग्राम पंचायत भैरा में 4.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य धरती मंदिर के समीप पुट्टी एवं पुताई सहित, ग्राम पंचायत मतागुवां में 2.55 लाख की लागत से टीनशेड निर्माण कार्य तिगैला मंदिर के समीप, ग्राम पंचायत बरद्वाहा के ककरदा में 4.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य देवीजी मंदिर के समीप पुट्टी एवं पुताई सहित, ग्राम पंचायत रमपुरा के पिपौराखुर्द में 4.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हनुमान जी मंदिर के समीप पुट्टी एवं पुताई सहित, ग्राम पंचायत छापर में 4.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य धूमगढ़ के हनुमान जी मंदिर के समीप पुट्टी एवं पुताई सहित, बिजावर नगर में 2 लाख की लागत से बागवानी बगीचे के पौधों की सुरक्षा हेतु बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य वार्ड नंबर 13 में शंकर जी मंदिर के समीप पुट्टी एवं पुताई सहित, बिजावर नगर में 2 लाख की लागत से बागवानी बगीचे के पौधों की सुरक्षा हेतु बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य वार्ड नंबर 13 में शिव मंदिर के समीप पुट्टी एवं पुताई सहित
और बिजावर नगर में 3 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य बब्बा जू मंदिर के समीप पुट्टी एवं पुताई सहित कराया जाएगा। उक्त सभी कार्यों के लिए विधायक निधि से बजट आवंटित कर विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने कलेक्टर को अनुशंसा पत्र लिखकर कार्य शुरू कराने का अनुरोध किया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here