उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को लखनऊ में संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के एक साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां बताई। योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा मंत्रिमंडल के सभी साथियों, प्रदेश संगठन के अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने डबल इंजन सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने में योगदान दिया। सरकार की स्थिरता का मतलब क्या होता है ये उ.प्र. सरकार ने दिखाया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज, शनिवार को अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश किया। लोकभवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सीएम योगी ने पिछले 6 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में विकास दिख रहा है। प्रदेश को देश और दुनिया में नई पहचान मिली है। आज प्रदेश केंद्र की सभी फ्लैगशिप योजनाओं में अग्रणी है। बिजली, पानी, सड़क, एक्सप्रेसवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था, सरकारी नौकरी, स्वरोजगार समेत तमाम क्षेत्रों में आज प्रदेश आगे बढ़ा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें