6 March से खाटूश्यामजी में लक्खी मेला आरंभ

0
209

राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले के खाटू कस्बे में स्थित खाटूश्यामजी (Lord Khatushyam) मंदिर का लक्खी मेला (Lakkhi Mela 2022) इस बार 6 मार्च से शुरू होगा, जो 15 मार्च तक चलेगा। इसे खाटू फाल्गुन मेला (Khatu Falgun Mela 2022) भी कहा जाता है। इस मेले में राजस्थान के अलावा दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, कलकत्ता, मध्यप्रदेश सहित देशभर से दर्शन हेतु 25 लाख से ज्यादा भक्तों के आने की संभावना है । यहाँ मेले में आने वाले भक्तों के लिए, खाटूश्यामजी के सबसे नजदीक रींगस रेलवे स्टेशन है। अभी रींगस के लिए करीब 30 ट्रेनें चल रही हैं। मेले के दौरान 4 स्पेशल ट्रेनें और चलाई जाती है। हिसार-जयपुर पैसेंजर ट्रेन भी चल रही है। इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित कई अन्य राज्यों से जयपुर के लिए भी ट्रेनें हैं। ज्ञात हो कि जयपुर से सीधे पैसेंजर ट्रेन रींगस के लिए जाती है । इस मेले में शामिल होने के लिए लोग देश के किसी भी हिस्से में हों, प्लेन के जरिए जयपुर पहुंच सकते हैं। खाटू से पहले रींगस मोड़ से श्रद्धालु पदयात्रा शुरू करते हैं। रींगस से करीब 18 किलोमीटर दूर खाटूधाम है। बस, ट्रेन, प्लेन से कहीं से भी आने वाले रींगस मोड़ से पदयात्रा शुरू कर सकते हैं। मेले के दौरान रींगस मार्ग को वन-वे कर दिया जाता है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here