सीएनजी (CNG) और पाइप के माध्यम से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (PNG) के दामों में बढ़ोतरी हुई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई में महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने सीएनजी (CNG) के दाम में 6 रुपए प्रति किलो की बढोत्तरी की है और पीएनजी (PNG) की कीमत में 4 रुपए प्रति यूनिट (SCM) की बढ़ोतरी करी है। मीडिया की माने तो, सोमवार मध्यरात्रि से नई कीमतें लागू कर दी गई हैं। अब मुंबई और उसके आस-पास कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) की खुदरा कीमत 86 रुपए प्रति किलो हो गई है। वहीं घरेलू पीएनजी की कीमत 52.50 रुपए प्रति एससीएम हो गई है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ गए हैं। शहर गैस वितरण महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने CNG के दाम 6 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए हैं। इसके अलावा PNG की कीमतों में चार रुपये प्रति यूनिट (एससीएम) का इजाफा किया गया।