लखनऊ: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी लखनऊ में नए एचएमपीवी वायरस से पॉजिटिव होने के बाद ठीक हुई 60 वर्षीय महिला की बुधवार को मौत हो गई। महिला को 8 जनवरी को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बता दें कि महिला को टीवी, किडनी व हाइपरटेंशन की समस्या थी। इन बीमारियों से ग्रसित होने की वजह से उसकी मृत्यु हुई है।
अचानक बिगड़ी हालत
नेहरू नगर के मोती नगर की निवासी आशा शर्मा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन 10 जनवरी को KGMU में सैंपल की जांच करवाई गई, तो रिपोर्ट नेगेटिव आई। डॉ. एके गुप्ता और डॉ. विष्णु की निगरानी में इलाज चल रहा था। मंगलवार देर रात महिला की हालत अचानक बिगड़ने लगी। जिसके चलते उसे ICU वॉर्ड में शिफ्ट किया गया। जहां उसकी बुधवार को मौत हो गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala