6,000mAh बैटरी और 50MP Camera वाला Samsung Galaxy M35 5G फोन हुआ ग्लोबली लॉन्च

0
56

सैमसंग ने आज ग्लोबल टेक मार्केट में अपना नया मोबाइल फोन Galaxy M35 5G लॉन्च किया है। 6,000mAh Battery की पावर वाला यह स्मार्टफोन Samsung Exynos 1380 प्रोसेसर पर चलता है। आने वाले दिनों में कंपनी इस मोबाइल को इंडिया में भी लॉन्च करेगी जो फिलहाल ब्राजील में सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है। 

Samsung Galaxy M35 5G स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : Samsung Galaxy M35 5G फोन 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.6-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह डिस्प्ले Super AMOLED पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस मोबाइल में 1000nits ब्राइटनेट मिलती है।

प्रोसेसर : यह सैमसंग स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो One UI 6.1 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना सैमसंग का ही Exynos 1380 आक्टाकोर प्रोसेसर ​दिया गया है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

मैमोरी : ब्राजील में Samsung Galaxy M35 5G फोन 8GB RAM पर लॉन्च हुआ है। फोन में मौजूद वचुर्अल रैम इसे 16जीबी रैम तक बढ़ाने की क्षमता रखती है। वहीं मोबाइल में यूजर्स को 256GB Storage मिलेगी जिसे मैमोरी कार्ड के जरिये 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकेगा।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम35 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP OIS मेन सेंसर मौजूद है जो 8MP Ultra-wide एंगल लेंस तथा 2MP Macro सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। Samsung Galaxy M35 5G फोन 13MP Selfie Camera सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम35 5जी में तगड़ी 6,000mAh Battery दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद इस फोन के स्पीकर पर लगातार 4 दिन तक ऑडियो गाने सुने जा सकते हैं।

अन्य फीचर्स : Samsung M35 5G फोन NFC, Bluetooth 5.3 और 5GHz WiFi जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में 13 5G Bands मिलते हैं तथा साथ ही Samsung Knox Vault और Dolby Atmos speakers जैसे अच्छे विकल्प भी मौजूद है।

Samsung Galaxy M35 5G प्राइस

सैमसंग ने अपने नए मोबाइल फोन गैलेक्सी एम35 5जी को ब्राजील में सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च किया है। इसमें 8GB RAM + 256GB Storage दी गई है जिसका रेट R$2699 ब्राजीलियन रियल है जो भारतीय करंसी अनुसार 43,500 रुपये के करीब है। यह मोबाइल इंडियन मार्केट में भी लाया जाएगा तथा यह इसका प्राइस 35 हजार के करीब रखा जा सकता है। ब्राजील में Galaxy M35 5G फोन Dark Blue, Light Blue और Gray कलर में लॉन्च हुआ है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here