वीवो ने अपनी वाई सीरीज का विस्तार करते हुए चीन में Vivo Y200 GT और Vivo Y200t मोबाइल्स लॉन्च किए हैं। दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप, 6,000mAh की बड़ी बैटरी, 12जीबी रैम, 512GB तक इंटरनल स्टोरज जैसे कई फीचर्स है।
Vivo Y200 GT के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: Vivo Y200 GT फोन में 6.78-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है।
- प्रोसेसर: मोबाइल में परफॉरमेंस के लिए ब्रांड ने क्वॉलकॉम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट लगाया है।
- स्टोरेज: डाटा सेव करने के लिए फोन में 12 जीबी तक LPDDR4x रैम और 512 जीबी तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
- कैमरा: Vivo Y200 GT के बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस लगा है। वहीं, डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
- बैटरी: Vivo Y200 GT में दमदार 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
- अन्य: सुरक्षा के लिए डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी-सी पोर्ट जैसे कई फीचर्स हैं।
- ओएस: Vivo Y200 GT मोबाइल एंड्रॉइड 14 आधारित ओरिजिनओएस 4 पर काम करता है।
- वजन और डायमेंशन: वीवो के नए फोन का डायमेंशन 163.72 x 75.88 x 7.98 मिमी और वजन 194 ग्राम है।
Vivo Y200t के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: Vivo Y200t फोन में 6.72-इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है इस पर FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।
- प्रोसेसर: डिवाइस में यूजर्स को स्मूथ अनुभव के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट की पेशकश की गई है।
- स्टोरेज: यह मोबाइल 12 जीबी तक LPDDR4x रैम और 512 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज इंटरनल से लैस है।
- कैमरा: Vivo Y200t में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि रियर साइड में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस लगा है।
- बैटरी: डिवाइस में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है।
- अन्य: सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 5जी, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक है।
- वजन और डायमेंशन: Vivo Y200t का डायमेंशन 165.7 x 76 x 7.99 मिमी और वजन 199 ग्राम रखा गया है
Vivo Y200t और Vivo Y200 GT की कीमत
Vivo Y200t और Vivo Y200 GT फोंस चीन में चार स्टोरेज में उतारे गए हैं। जिसमें 8GB रैम +128GB स्टोरेज, 8GB रैम+256GB स्टोरेज, 12GB रैम+256GB स्टोरेज और 12GB रैम+512GB स्टोरेज शामिल है। Vivo Y200t के बेस मॉडल की कीमत 1,199 युआन यानी करीब 13,807 रुपये, दूसरा मॉडल 1,299 युआन लगभग 14,958 रुपये, मिड मॉडल 1,499 युआन करीब 17,597 रुपये और टॉप ऑप्शन 1,699 युआन लगभग 19,565 रुपये का है। यह किंगशान (ब्लू) और ऑरोरा (ग्रीन) में उपलब्ध होगा।
Vivo Y200 GT फोन के बेस वैरियंट की कीमत 1,599 युआन करीब 18,413 रुपये, दूसरा 1,799 युआन लगभग 20,717 रुपये, तीसरा 1,999 युआन करीब 23,020 रुपये और टॉप ऑप्शन 2,299 युआन करीब 26,474 रुपये में लॉन्च हुआ है। यह स्टॉर्म और थंडर जैसे दो कलर में बिकेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें