6,000mAh Battery और 12GB RAM के साथ लॉन्‍च हुआ Honor X60 Plus स्‍मार्टफोन

0
46

ऑनर कंपनी इंडियन मार्केट में कुछ समय से शांत बैठी है। ब्रांड की ओर से कोई नया मोबाइल यहां लॉन्च नहीं किया गया है। लेकिन अपनी होम मार्केट चीन में इस कंपनी ने नए डिवाइस Honor X60 Plus को पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट पर चलता है जिसमें 20GB RAM (12GB+8GB) की ताकत मिलती है।

Honor X60 Plus का प्राइस

ऑनर एक्स60 प्लस चीन में 12GB RAM पर लॉन्च हुआ है जो दो स्टोरेज वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा। मोबाइल के 256GB स्टोरे वेरिएंट का रेट 1499 Yuan है जो इंडियन करंसी अनुसार 17,199 रुपये के करीब है। वहीं 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1699 Yuan में लॉन्च हुआ है जो 19,500 रुपये के करीब है। चाइना में यह मोबाइल Phantom Night Black, Moon Shadow White और Wonderland Green कलर में बिकेगा।

Honor X60 Plus की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : Honor X60 Plus स्मार्टफोन 720 x 1610 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

प्रोसेसर : यह ऑनर फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो मैजिकओएस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.3GHz क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी : चाइना में ऑनर एक्स60 प्लस स्मार्टफोन 12GB RAM पर लॉन्च हुआ है जो 512GB स्टोरेज सपोर्ट करता है। मोबाइल में 8GB virtual RAM दी गई है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 20जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Honor X60 Plus 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Honor X60 Plus स्मार्टफोन में तगड़ी 6,000mAh बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह मोबाइल 35W रेपिड चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।

अन्य फीचर्स : ऑनर एक्स60 प्लस IP64 रेटिंग के साथ आया है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है। वहीं सिक्योरिटी के लिए मोबाइल में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here