6000mAh Battery और 50MP Camera के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ iQOO Z9x स्‍मार्टफोन

0
82

टेक ब्रांड आइकू ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया 5G Phone iQOO Z9x लॉन्च कर दिया है। ‘ज़ेड’ सीरीज में जोड़ा गया यह लो बजट मोबाइल फोन है जिसे सिर्फ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 6,000mAh Battery, 50MP Camera और 16GB RAM(8+8) की ताकत से लैस हैं।

iQOO Z9x प्राइस

आइकू ज़ेड9एक्स 5जी फोन इंडिया में तीन रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिसमें 4जीबी, 6जीबी और 8जीबी रैम मिलती है। इनकी कीमत क्रमश: 12999 रुपये, 14499 रुपये तथा 15999 रुपये है। ICICI तथा SBI पर 1000 रुपये का डिस्काउंट तथा फोन के 6GB तथा 8GB RAM वेरिएंट पर 500 रुपये का अमेजन डिस्काउंट कूपन भी मिलेगी। फोन को 21 मई से Tornado Green और Storm Grey कलर में खरीदा जा सकेगा।

iQOO Z9x की स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन: iQOO Z9x 5G फोन 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1000निट्स हाई ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोसेसिंग: इस मोबाइल को एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर पेश किया है जो क्वालकॉम के 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड तथा एड्रेनो 710 जीपीयू मिलता है।

मैमोरी: भारतीय बाजार में आइकू ज़ेड9एक्स 4जीबी, 6जीबी और 8जीबी रैम लॉन्च हुआ है। फोन में 8जीबी वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी भी मौजूद है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी तक बढ़ा देती है। वहीं मोबाइल में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा 1टीबी मैमोरी कार्ड सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए iQOO Z9x 5G डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल बोका लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इस फोन में एफ/2.05 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है

बैटरी: पावर बैकअप के लिए आइकू ज़ेड9एक्स 5जी फोन तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

अन्य फीचर्स: iQOO Z9x 5G फोन आईपी64 रेटिंग के साथ आया है। मोबाइल में 2+3 साल की एंड्रॉयड व सिक्योरिटी अपडेट मिलती है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इसमें 3.5एमएम जैक व डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here