ओपो ने आज अपनी ‘ए’ सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन OPPO A3 Pro लॉन्च किया है। यह मोबाइल चीनी बाजार में पेश किया गया है जो 24GB RAM (12GB+12GB) और MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट की ताकत के साथ आया है। वहीं इस ओपो मोबाइल में 64MP Camera, 67W Fast Charging और IP69 रेटिंग मिलती है जिनकी फुल डिटेल व प्राइस की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, OPPO A3 Pro चीन में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके 8जीबी रैम मॉडल का रेट 1999 युआन यानी 23,500 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन का 12जीबी+256जीबी मॉडल 2199 युआन तथा 12जीबी+512जीबी वेरिएंट 2499 युआन में लॉन्च हुआ है। यह प्राइस इंडियन करंसी अनुसार क्रमश: 25,999 रुपये तथा 29,000 रुपये के करीब है। चाइना में यह फोन Azure, Pink और Blue कलर में बिकेगा।
OPPO A3 Pro स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले : ओपो ए3 प्रो 5जी फोन 2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह कर्व्ड स्क्रीन है जो ओएलइडी पैनल पर बनी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
प्रोसेसर : यह ओपो मोबाइल एंड्रॉयड 14 पर बना है जो कलर ओएस पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली जी68 जीपीयू मिलता है।
मैमोरी : OPPO A3 Pro को चीन में तीन मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 8जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज मौजूद है। वहीं दोनों वेरिएंट्स 12जीबी रैम सपोर्ट करते हैं जिनमें 256जीबी स्टोरेज तथा 512जीबी स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल 12जीबी तक की वचुर्अल रैम भी सपोर्ट करता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए ओपो ए3 प्रो में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल मेन सेंसर मौजूद है जो 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस के साथ काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी : OPPO A3 Pro 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जो इसे 44 मिनट में 0 से 100 चार्ज करने का दावा करती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें