सरकार ने फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण के तहत 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 68 शहरों में 2,877 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों की स्वीकृति दी है। कल भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
विद्युतचालित वाहनों के व्यापक उपयोग के उद्देश्य से बुनियादी ढांचे में आवश्यक सुधार के लिए सरकार ने वर्ष 2015 में फेम इंडिया योजना शुरू की थी। इसमें विद्युत चालित वाहनों को तेजी से अपनाने और उनके निर्माण की प्रक्रिया शामिल है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि फेम इंडिया योजना के तहत नौ एक्सप्रेस-वे और 16 राजमार्गो पर एक हजार 576 चार्जिंग स्टेशनों की भी मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि फेम इंडिया योजना के पहले चरण के अंतर्गत इस वर्ष पहली जुलाई तक 4 सौ उन्यासी चार्जिंग स्टेशन लगाये जा चुके हैं।
कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण के तहत पहली अप्रैल, 2019 से पांच साल की अवधि के लिये चार्जिंग स्टेशनों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : newsonair.gov.in