6999 रुपये में ​​लॉन्‍च हुआ Redmi A3x स्‍मार्टफोन, जानें इस सस्ते मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

0
42

मोबाइल फोन रेडमी ए3एक्स की सेल इंडियन ऑफलाइन मार्केट में शुरू हो गई है। वहीं आज से ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर भी नया Redmi A3x उपलब्ध हो गया है। यह लो बजट स्मार्टफोन को केवल 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। रेडमी ए3एक्स प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Redmi A3x का रेट

रेडमी ए3एक्स स्मार्टफोन 3GB RAM पर लॉन्च हुआ है जो 64GB Storage सपोर्ट करता है। Redmi A3x प्राइस 6,999 रुपये है। इस सस्ते स्मार्टफोन को Aurora Green, Midnight Black और Moonlight White कलर में खरीदा जा सकता है। फोन की सेल ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के साथ ही ई-कॉमर्स साइट ​अमेजन पर भी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि खबर लिखे जाने तक ऑफिशियल रेडमी वेबसाइट पर फोन पेज लाइव नहीं हुआ था, लेकिन अमेजन पर रेडमी ए3एक्स की सभी डिटेल्स मौजूद हैं।

Redmi A3x की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: Redmi A3x स्मार्टफोन 720 x 1650 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.71 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट तथा 500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।

प्रोसेसर: रेडमी ए3एक्स एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन Unisoc T603 आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

मैमोरी: Redmi A3x को भारतीय बाजार में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल 3GB RAM सपोर्ट करता है जिसके साथ 64GB Storage इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में मैमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रेडमी ए3एक्स स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल AI dual Camera सिस्टम दिया गया है। वहीं सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 5MP Front Camera सपोर्ट करता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए रेडमी 3एक्स में बड़ी 5,000mAh Battery दी गई है। यह मोबाइल यूएसबी टाईप सी पोर्ट करता है जिसके साथ 10वॉट चार्जिंग स्पीड भी मिलती है।

अन्य फीचर्स: सिक्योरिटी के लिए इसमें फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर तथा फेस अनलॉक फीचर मौजूद है। यह मोबाइल 3.5mm हेडफोन जैक भी सपोर्ट करता है। इसकी थिकनेस 8.3mm और वजन 193g है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here