6GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo A59 5G स्मार्टफोन

0
186

Oppo ने भारत में Oppo A59 5G स्मार्टफोन को पेश किया। इस हफ्ते की शुरुआत में, चीनी निर्माता ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर फोन के लॉन्च को टीज किया था। एक किफायती 5G हैंडसेट के रूप में आने वाला A59 5G, Oppo A58 5G का सक्सेसर है, जिसे पिछले साल नवंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। जानकारी के अनुसार, Oppo A59 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 14,999 रुपये है। हैंडसेट 6GB+128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में भी उपलब्ध है। A59 5G की सेल 25 दिसंबर से ओप्पो स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर शुरू होगी। फोन दो अलग-अलग कलर ऑप्शन – सिल्क गोल्ड और स्टारी ब्लैक में उपलब्ध होगा।

मीडिया की माने तो, स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड कलर OS के साथ लॉन्च हुआ है, जिसे प्रोसेस करने के लिए 7 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बनी मीडियाटेक ​डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दी गई है। यह आक्टाकोर प्रोसेसर 2.2 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-G57 GPU मिलता है। ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन 4GB और 6GB रैम सपोर्ट करता है। इसमें 6GB रैम एक्सटेंशन टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिससे मोबाइल को 12GB रैम की पावर मिलती है। यह स्मार्टफोन 128GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है, जिसे SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए ओप्पो A59 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर पैनल पर LED फ्लैश और f.2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल (MP) प्राइमरी सेंसर और af/2.4 अपर्चर के साथ 2MP बोका लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। ओपो A59 5G फोन में 720 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो ​वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल पर बनी है। ये 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है। पावर बैकअप के लिए ओप्पो A59 5G फोन में 5,000 mAh बैटरी दी गई है। वहीं, फास्ट चार्जिंग टेक्नीक के साथ 33 वॉट का सूपरवूक चार्जर मिलता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here