मध्यप्रदेश के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ने वाली है। मध्य प्रदेश और देश ही नहीं विश्व भर में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल उज्जैन के श्री महाकाल महालोक के नीलकंठ वन परिसर में देश के पहले प्रसादम का शुभारंभ 7 जनवरी को हो रहा है। मीडिया की माने तो, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया इसका शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान 218 करोड़ 76 लाख रुपये लागत की स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी होगा। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण नरेन्द्र शिवाजी पटेल भी उपस्थित रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, यह प्रसादम एक करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से फ़ूड एंड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथारिटी आफॅ इंडिया के ‘क्लीन स्ट्रीट फूड हब’ कार्यक्रम के अंतर्गत उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा श्री महाकाल महालोक के नीलकंठ वन परिसर और अवंतिका हाट के बीच विकसित किया गया है। इसमें 17 दुकानों का निर्माण कर एक स्वच्छ स्ट्रीट फूड हब बनाया गया है। महाकाल लोक परिसर में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए महाकाल लोक परिसर, नीलकंठ द्वार पर औसतन प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का संचालन किया जाएगा। जिसमें आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



