राजस्थान की दूसरी वंदे भारत ट्रेन जोधपुर-साबरमती के लोकार्पण समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत BJP के कुछ सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे। मीडिया की माने तो, वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन 4 जुलाई से ही जोधपुर के भगत की कोठी से अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन के बीच शुरू हो जाएगा। 7 जुलाई को लोकार्पण के बाद नियमित रूप से इस ट्रेन का संचालन होने लगेगा। PM मोदी इस ट्रेन के उद्घाटन और लोकार्पण के लिए जोधपुर आएंगे या वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान को दूसरी वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है। ये सेमी हाईस्पीड ट्रेन जोधपुर से साबरमती के बीच चलेगी। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।इसकी शुरुआत 7 जुलाई से होगी, लेकिन इससे पहले 4 जुलाई को इसका ट्रायल होगा। जोधपुर से साबरमती के बीच 5 स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी। साथ ही इसके संचालन से पहले रेलवे की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। इस ट्रेन के सफल संचालन के लिए अहमदाबाद से जोधपुर चलने वाली 7 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। मीडिया सूत्रों की माने तो, कि 7 जुलाई को इसका उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे। हालांकि, अभी ये तय नहीं है कि ये उद्घाटन वर्चुअली होगा या पीएम मोदी जोधपुर आएंगे। स्टाफ को ट्रेनिंग देने के लिए तैयारी पूरी कर दी है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे हेड क्वार्टर ने डिवीजनल रेलवे मैनेजर जोधपुर को लेटर जारी किया है, जिसमें 7 तारीख को वंदे भारत के उद्घाटन का जिक्र है।साथ ही यह कहा गया है कि इसके लिए रैक जल्द ही आ सकते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें