मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 22 मई को योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से सात ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन 11 रात और 12 दिन का सफर तय कर दो जून को वापस योगनगरी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। आईआरसीटीसी ने इस विशेष ट्रेन में पैकेज की व्यवस्था है। आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया, इस ट्रेन में योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई वीरांगना लक्ष्मीबाई ललितपुर से यात्री बैठकर और उतर सकेंगे। यात्रा के दौरान ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिंहा का कहना है कि ट्रेन में कुल 767 सीट हैं। इसमें एसी-2 की 49, एसी-3 में 70 और स्लीपर में 648 सीटें रहेंगी। योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई और ललितपुर स्टेशन से उतरने और चढ़ने की सुविधा होगी। इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जायेगी। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑॅनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।
3 पैकेज की सुविधा
बता दें कि, इस यात्रा में 3 पैकेज मिलेंगे। इकोनॉमी श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति को 22150 रुपए लगेंगे। जबकि 5 से 11 साल के बच्चे को 20800 रुपए देने होंगे। इसमें स्पीलर क्लास ट्रेन यात्रा, नॉन एसी होटलों में ठहरने और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी। स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति 36700 रुपए लगेंगे। जबकि 5 से 11 साल के बच्चे के 35150 रुपए लगेंगे। इसमें एसी-3 में यात्रा, एसी होटल में ठहरने और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा तीसरा पैकेज कम्फर्ट श्रेणी है। इसमें प्रति व्यक्ति 48600 रुपए लगेंगे। जबकि 5 से 11 साल के बच्चे को 46700 रुपए देने होंगे। इसमें एसी-2 में यात्रा, एसी होटल में ठहरने और एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी। इसमें 1074 रुपए प्रतिमाह ईएमआई की सुविधा भी दी जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें