33 वर्षीय 800 मीटर के चैंपियन धावक ने मौत को मात देने की ताजा मिसाल तब पेश की, जब वो प्लेन क्रैश में बच गए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो बार के ओलिंपिक चैंपियन डेविड रूडिशा ने इसे महसूस किया है। 800 मीटर के गोल्ड मेडलिस्ट इस केन्याई स्प्रिंटर ने 3 साल में दूसरी बार मौत को शिकस्त दी है। 33 साल के केन्याई धावक ने मौत को मात देने की ताजा मिसाल तब पेश की, जब वो प्लेन क्रैश में बच गए।
मीडिया की माने तो, 33 वर्षीय केन्याई धावक ने विमान दुर्घटना में बाल-बाल बचकर मौत को मात देने की ताजा मिसाल कायम की। इंजन फेल होने के कारण उनका विमान कथित तौर पर टेकऑफ़ के 7 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मीडिया में आई खबर के आधार पर, डेविड 5-6 लोगों के साथ एक हल्के विमान में सवार था जिसने केन्या की राजधानी नैरोबी से 200 किलोमीटर दूर किमाना वन्यजीव अभयारण्य से उड़ान भरी थी। लेकिन उड़ान भरने के बाद विमान का इंजन फेल हो गया, जिससे आपात स्थिति में लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग के बाद विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें